OnePlus 13, OnePlus 13R भारत में 7 जनवरी को होंगे लॉन्च, टीज किए गए डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus इंडिया वेबसाइट पर मौजूद OnePlus 13 सीरीज के लैंडिंग पेज पर OnePlus 13 के साथ-साथ OnePlus 13R की कुछ डिटेल्स को टीज किया गया है। प्रोडक्ट पेज अपकमिंग OnePlus 13R के डिजाइन को भी रिवील करता है। इसका डिजाइन काफी हद तक OnePlus 13 के समान ही दिखाई देता है, जिसमें पीछे बिना Hasselblad ब्रांडिंग के एक बड़े सर्कुलर कैमरा आइलैंड में तीन सेंसर के साथ एक LED फ्लैश यूनिट शामिल है।