OnePlus 13R के साथ 5499 रुपये के Buds 3 बिलकुल फ्री, 3 हजार का डिस्काउंट अलग से

Amazon पर सेल का लैडिंग पेज लाइव हो गया है, जिसमें ऑफर्स का खुलासा हो गया है। OnePlus 13R का पेज लाइव हो गया है, जिसमें भारी डिस्काउंट और फ्री में OnePlus Buds 3 मिलने का खुलासा हुआ है। OnePlus 13R का 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 39,999 रुपये हो जाएगी।