OnePlus 13R पूरा डिजाइन हुआ लीक, दिखाई दिया अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर; भारत में 7 जनवरी को होगा लॉन्च

X पर एक यूजर ने कथित OnePlus 13R के डिजाइन रेंडर शेयर किए हैं। इसमें फोन का पूरा डिजाइन देखने को मिलता है। साइड फ्रेम में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन के साथ अलर्ट स्लाइडर दिखाई देता है, जबकि टॉप में माइक्रोफोन और सिंगल सेकंडरी स्पीकर के साथ IR ब्लास्टर फिट किया गया है। वहीं, बॉटम में Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और सिम ट्रे दिखाई देते हैं।

Related Post