OnePlus 13T में मिलेगी फ्लैट डिस्प्ले, नया शॉर्टकट बटन, जानें सबकुछ

OnePlus 13T में पूरी तरह से फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसे उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कॉम्पैक्ट हाई परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन चाहते हैं। 13T के बाएं कॉर्नर पर नया फिजिकल शॉर्टकट की है। ली जी ने खुलासा किया कि नई शॉर्टकट की सिर्फ साइलेंट, वाइब्रेट और रिंग मोड टॉगल का सपोर्ट करती है, बल्कि कस्टमाइजेबल फंक्शन का भी सपोर्ट करती है।