OnePlus ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट के जरिए अपकमिंग OnePlus 13T के लॉन्च डेट की घोषणा की। फोन को चीन में 24 अप्रैल को पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) शुरू होगा। OnePlus 13T के लिए एक आधिकारिक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कलर ऑप्शन से पर्दा उठाती है। वहीं, यहां अपकमिंग हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन लेना भी शुरू हो गया है।लिस्टिंग में तीन कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं – क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पाउडर (पिंक) कलर।
OnePlus ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट के जरिए अपकमिंग OnePlus 13T के लॉन्च डेट की घोषणा की। फोन को चीन में 24 अप्रैल को पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) शुरू होगा। OnePlus 13T के लिए एक आधिकारिक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कलर ऑप्शन से पर्दा उठाती है। वहीं, यहां अपकमिंग हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन लेना भी शुरू हो गया है।लिस्टिंग में तीन कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं - क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पाउडर (पिंक) कलर।
More Stories
12GB रैम, 8000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ HONOR Power हुआ लॉन्च, जानें कीमत
UPI के लिए NPCI का 30 करोड़ नए यूजर्स जोड़ने का टारगेट
LG Xboom Buds: पॉपुलर अमेरिकन रैपर द्वारा ट्यू्न्ड TWS ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत