OnePlus ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट के जरिए अपकमिंग OnePlus 13T के लॉन्च डेट की घोषणा की। फोन को चीन में 24 अप्रैल को पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) शुरू होगा। OnePlus 13T के लिए एक आधिकारिक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कलर ऑप्शन से पर्दा उठाती है। वहीं, यहां अपकमिंग हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन लेना भी शुरू हो गया है।लिस्टिंग में तीन कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं – क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पाउडर (पिंक) कलर।
- Editor in विविध
OnePlus 13T Launch: 24 अप्रैल को आ रहा है OnePlus का 'छोटी' स्क्रीन वाला स्मार्टफोन
Leave a Comment
Related Post