वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज ‘OnePlus Ace 5’ का आगाज जल्द होने वाला है। इसे चीन में पेश किया जाएगा। कई दिनों से नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर जानकारियां मिल रही हैं। कहा जाता है कि OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3’ और ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ प्रोसेसर होंगे। अब एक चीनी टेक ब्लॉगर ने स्क्रीनशॉट शेयर करके बताया है कि OnePlus Ace 5 सीरीज के रिजर्वेशन चीन में शुरू हो गए हैं।
OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro लॉन्च होंगे 26 दिसंबर को! जानें प्रमुख फीचर्स
Leave a Comment
Related Post