OnePlus Ace 5 की पहली झलक! फ्लैट डिस्प्ले के साथ दिखा फोन का धांसू डिजाइन

OnePlus Ace 5 फोन का डिजाइन लॉन्च से पहले रिवील कर दिया गया है। चीन में कंपनी के प्रेसिडेंट Li Jie की ओर से फोन के रियल लाइफ इमेज शेयर किए गए हैं। फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखा जा सकता है जिसमें अल्ट्रा थिन बेजल्स कंपनी ने इस्तेमाल किए हैं। फोन में मेटल फ्रेम देखने को मिल सकता है। फोन के रियर डिजाइन को अभी कंपनी ने एक रहस्य ही रखा है।