OnePlus Ace 5s (Supreme Edition) और OnePlus Ace 5 Racing Edition अगले महीने पेश होने वाले हैं। OnePlus Ace 5 Racing Edition में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह चिपसेट डाइमेंसिटी 9300+ का अपग्रेडेड वर्जन है और इसे TSMC की 4nm प्रोसेस का उपयोग करके बनाया गया है। OnePlus Ace 5 Supreme Edition में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।