OnePlus Ace 5s को 7000mAh बैटरी के साथ अगले साल अप्रैल में किया जाएगा लॉन्च! इन स्मार्टफोन को देगा टक्कर

OnePlus Ace 5 सीरीज के लॉन्च में अब कुछ दिन बचे हैं और अब, अफवाहों का कहना है कि कंपनी इस सीरीज में दो से ज्यादा स्मार्टफोन मॉडल पेश कर सकती है। वीबो पर एक पोस्ट में इशारा दिया है कि OnePlus Dimensity 9 सीरीज पर चलने वाले स्मार्टफोन मॉडल को अप्रैल 2025 के आसपास पेश कर सकती है। इस डिवाइस को OnePlus Ace 5s माना जा रहा है, जिसमें 7000mAh बैटरी मिल सकती है।