OnePlus Buds Ace 2 कंपनी के अगले ईयरबड्स होंगे जो OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन सीरीज के साथ 26 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। इनमें लंबी बैटरी लाइफ होने का दावा ब्रांड ने किया है। इनमें फ्रेश राउंड डिजाइन कंपनी ने दिया है जो पुराने मॉडल से इन्हें लुक में अलग बनाता है। कंपनी इनमें पुराने मॉडल से ज्यादा फास्ट चार्जिंग देगी और साथ डस्ट और वाटर रसिस्टेंस फीचर भी होगा।
OnePlus Buds Ace 2 ईयरबड्स के टीजर में दिखा फ्रेश डिजाइन, 26 दिसंबर को होंगे लॉन्च!
Leave a Comment
Related Post