OnePlus SUPERVOOC 150W, 20000mAh पावर बैंक चीन में पेश होने वाला है। OnePlus ने कंफर्म किया है कि 150W सुपरVOOC चार्जिंग के अलावा, पावर बैंक 100W PD चार्जिंग का भी सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स को लैपटॉप को भी आसानी से चार्ज करने की सुविधा मिलती है। कंपनी ने कहा कि यह मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टैबलेट और ड्रोन के साथ कंपेटिबल है।