ई-सिम (eSIM) कार्ड लेना नोएडा (UP) की एक महिला को बहुत महंगा पड़ गया। महिला को वॉट्सऐप पर ऑनलाइन ठगों की ओर से एक कॉल आया जो बिल्कुल कस्टमर केयर प्रतिनिधि की तरह बात कर रहे थे। महिला उनके झांसे में आ गई। ई-सिम कार्ड देने के बदले में उसका मोबाइल सिम डिएक्टिवेट करके उसके बैंक अकाउंट से 27 लाख रुपये खाली कर दिए गए।