Oppo जल्द ही Oppo Find X8 को पेश करने वाला है। यिबाओ द्वारा शेयर की गई फोटो में आगामी Oppo Find X8S का बाईं ओर का हिस्सा नजर आ रहा है, जबकि iPhone 16 Pro Max दाईं ओर है। Oppo के एक एग्जीक्यूटिव ने दावा किया कि Find X8s में ओप्पो की इन-हाउस एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। यह नेकस्ट जनरेशन चिप लेवल स्क्रीन एनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी से स्लिम मिलते हैं जो स्मार्टफोन डिजाइन को बेहतर करता है।