Oppo Find X8S की ऑफिशियल फोटो हुई जारी, डिस्प्ले का हुआ खुलासा, होगा सबसे स्लिम फोन

Oppo जल्द ही Oppo Find X8 को पेश करने वाला है। यिबाओ द्वारा शेयर की गई फोटो में आगामी Oppo Find X8S का बाईं ओर का हिस्सा नजर आ रहा है, जबकि iPhone 16 Pro Max दाईं ओर है। Oppo के एक एग्जीक्यूटिव ने दावा किया कि Find X8s में ओप्पो की इन-हाउस एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। यह नेकस्ट जनरेशन चिप लेवल स्क्रीन एनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी से स्लिम मिलते हैं जो स्मार्टफोन डिजाइन को बेहतर करता है।