Paatal Lok Season 2 OTT Release : आ गई तारीख, इस दिन रिलीज होगी ‘पाताल लोक 2’

चार साल बाद पाताल लोक फ‍िर आ रही है सीजन-2 के साथ। अविनाश अरूण धावरे के निर्देशन में बनाए गए दूसरे सीजन को 17 जनवरी से स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। दूसरा सीजन भी प्राइम वीडियो पर ही आएगा। मेकर्स ने अभी तक स्‍टोरी लाइन से पर्दा नहीं हटाया है। हालांकि कहानी उसी पैटर्न पर हो सकती है, जिसे सीजन-1 में देखा था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीजन-2 का प्रीमियर 240 से ज्‍यादा देशों में होगा।