22 फरवरी को प्लेनेटरी परेड के दौरान सौरमंडल के 7 ग्रह एकसाथ आसमान में दिखाई दिए। यह घटना इससे पहले 1982 में ही देखी गई थी। इन सभी ग्रहों को Josh Dury ने अपने कैमरा में कैद कर लिया। जोश ने यह फोटो समरसेट के मेंडिप हिल्स से ली। फोटो 22 फरवरी को कैप्चर की गई है। जोश ने इस फोटो को कैप्चर कर एक इतिहास बना दिया है।