इस साल की शुरुआत में ही एक बड़ी खगोलीय घटना होने जा रही है। जिन ग्रहों को आम लोग सिर्फ इंटरनेट पर तस्वीरों में देखते हैं उन्हें आसमान में नंगी आंखों से देखने का मौका मिलने वाला है। यह घटना प्लैनेटरी परेड के दौरान होने वाली है। 21 जनवरी को प्लैनेटरी परेड आसमान में देखी जा सकेगी। रात 8.30 बजे से यह नजारा देखा जा सकेगा।