पोको ने POCO X7 Pro Iron Man Edition के नाम से खास फोन लॉन्च किया है। फोन में 12GB रैम, 6550mAh बैटरी मिलती है। यह फोन Iron Man थीम के साथ डिजाइन किया गया है। रियर डिजाइन में Iron Man एलिमेंट्स साफ नजर आते हैं। इसका पावर बटन रेड कलर में है। इसके साथ कंपनी ने खास केस भी दिया है जिस पर Tony Stark के सिग्नेचर भी मौजूद हैं।