Polaris Dawn mission : 41 साल उम्र, 1500 करोड़ की दौलत, आम लोगों के लिए अंतरिक्ष के दरवाजे खोले इस शख्‍स ने

पोलारिस डॉन मिशन लॉन्‍च हो गया है। इसमें गए एस्‍ट्रोनॉट पहली बार अंतरिक्ष में कमर्शल स्‍पेसवॉक करेंगे। स्‍पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से भी ऊपर ले जाया जाएगा। मिशन को फंड किया है जेरेड इसाकमैन ने। 41 साल की उम्र में उनके पास 180 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दौलत है। इसाकमैन एक अमेरिकी व्‍यवसायी और पायलट हैं। वह कमर्शल एस्‍ट्रोनॉट भी हैं। उन्‍होंने इंस्पिरेशन4 मिशन को कमांड किया था। अब वह पोलारिस डॉन मिशन को लीड कर रहे हैं।

Related Post