Realme 14 Pro 5G बदलेगा गिरगिट की तरह अपने रंग! कंपनी ने दिखाई झलक

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन गिरगिट की तरह बार-बार रंग बदलता नजर आएगा। कंपनी ने टीजर जारी करते हुए बताया कि स्मार्टफोन में टेम्परेचर सेंसिटिव कलर चेजिंग रियर कवर मौजूद होगा। स्मार्टफोन में कोल्ड सेंसिटिव कलर चेजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। तापमान जब 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे होगा तो रियर पैनल अपना रंग बदल लेगा। फिर वापस से तापमान बढ़ने पर अपने ओरिजनल कलर में आ जाएगा।