Realme GT 7 लॉन्च से पहले 3C सर्टिफिकेशन में दिखा, 100W चार्जिंग के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स!

Realme GT 7 रियलमी का अगला फीचरफुल फोन होगा जो लॉन्च से पहले काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच चीन की 3C सर्टिफिकेशन में रियलमी का एक नया फोन RMX6688 मॉडल नम्बर के साथ स्पॉट हुआ है जिसे Realme GT 7 ही बताया जा रहा है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन VCBAOBCH पावर ब्रिक के साथ आएगा। जिसका मतलब है कि फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।