Realme लॉन्च से पहले Realme Neo7 के बारे में खुलासा कर रहा है। टीजर में पता चला है कि Neo7 धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करने वाली IP69 और IP68 रेटिंग के साथ आएगा। Realme का दावा है कि Neo7 गर्म पानी के संपर्क में आने पर भी सुरक्षित रहेगा। वहीं 30 मिनट तक 2 मीटर तक पानी में डूबने और अधिक प्रेशर वाले पानी के बहाव को झेल सकता है।
Realme Neo7 पर नहीं होगा गर्म पानी का भी असर, गहरे पानी में डूबने पर भी करेगा काम!
Leave a Comment
Related Post