Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi ने अधिकारिक रूप से बच्चों के लिए अपनी पहली स्मार्टवॉच Redmi Kids Smartwatch को पेश कर दिया है। स्मार्टवॉच में 1.68 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 360×390 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। इसमें 315 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है। स्मार्टवॉच में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 950mAh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 3 दिन तक चल सकती है।
- Editor in विविध
Redmi लाई अपनी पहली किड्स स्मार्टवॉच, 5MP कैमरा, 4GB स्टोरेज से लैस, 20 मीटर गहरे पानी में भी चलने का दावा!
Leave a Comment
Related Post