Redmi Turbo 4 में मिलेगी 6550mAh बैटरी, 5 साल की फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट वारंटी भी! 2 जनवरी को होगा लॉन्च

Redmi ने Turbo 4 के स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया गया है। दो पोस्टर शेयर किए गए हैं, जिनमें से एक कहता है कि Turbo 4 स्मार्टफोन 6,550mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो चार वर्षों तक 1600 तक चार्जिग साइकिल सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं, यह डुअल-बूस्ट कोल्ड-रेजिस्टेंट चिप से लैस होगा, जो -35 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी बैटरी को सुरक्षित रूप से चार्ज करने में मदद करेगा।