Rollme ने नई स्मार्टवॉच Hero M5 Ultra लॉन्च की है। स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दो फिजिकल बटन बॉडी पर मौजूद हैं। नया फीचर यूरिक एसिड मॉनिटरिंग के रूप में जोड़ा है जिससे यूजर किडनी की हेल्थ का भी ध्यान रख सकता है। इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है जो 20 दिन तक चल सकती है। कीमत 69.99 डॉलर (लगभग 6,000 रुपये) है।