Rollme X3 स्मार्टवॉच मेडिकल-ग्रेड ECG और ब्लड प्रेशर नापने वाले फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

Rollme X3 स्मार्टवॉच को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक CFDA (चाइना फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन)-सर्टिफाइड, मेडिकल-ग्रेड ECG फंक्शन है, जो सटीक हार्ट रिदम बताने का दावा करता है। Rollme X3 में बड़ा 2.04-इंच चौकोर AMOLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Rollme X3 स्मार्टवॉच को 49.99 डॉलर (करीब 4,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।