Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स

जर्मन कंपनी Porsche ने Auto Expo 2025 में अपनी नई EV Porsche Macan को लॉन्च किया है। यह नई इलेक्ट्रिक कार 1.21 करोड़ रुपये में पेश की गई है। इसमें कंपनी ने दो वेरिएंट्स पेश किए हैं जिसमें बेस RWD वेरिएंट और 4S वेरिएंट शामिल हैं। भारत में Macan EV में टॉप स्पेक Turbo वेरिएंट भी आता है जिसकी कीमत 1.68 करोड़ है। कार की अर्बन रेंज 762 किलोमीटर तक बताई गई है।