ऐसा लगता है कि Samsung आखिरकार अपने AI-पावर्ड स्मार्टफोन के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है। ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन हान जोंग-ही ने पुष्टि की है कि कंपनी का AI सब्सक्रिप्शन क्लब जल्द ही Galaxy फोन और अपकमिंग Ballie AI रोबोट दोनों के लिए शुरू होगा। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में पिछले साल दिसंबर में घरेलू उपकरणों के लिए शूरू किया था।