Samsung का यह फोन 4 बार फोल्ड होगा! डिटेल हुए लीक

Samsung जल्द ही मार्केट में एक बड़ा धमाका कर सकती है। कंपनी कथित तौर पर चार बार फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अभी तक मार्केट में ऐसा कोई भी डिवाइस नहीं मौजूद है जो चार बार फोल्ड हो सकता हो। Samsung इस मामले में सबसे पहली कंपनी बन सकती है। फोन क्वाड-फोल्डेबल होगा और इसमें तीन हिंज होंगे, जबकि 4 पैनल इस्तेमाल होंगे।