Samsung के Galaxy Z Fold 7 से काफी पहले लॉन्च हो सकता है Oppo का Find N5

इसे चीन के बाहर के मार्केट्स में OnePlus Open 2 के तौर पर पेश किया जा सकता है। पिछले वर्ष अक्टूबर में लॉन्च किए गए Oppo Find N3 की यह जगह लेगा। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट के इस्तेमाल वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है। Oppo के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, Zhou Yibao ने बताया है कि Find N5 को Find X8 Ultra से पहले लॉन्च किया जाएगा।