Samsung ने Galaxy Watch for Kids एक्सपीरियंस पेश किया है जो कि बच्चों से कहीं भी जाने पर कनेक्ट रहने और सीखने की अनुमति देता है। पैरेंटल कंट्रोल के लिए माता-पिता अपने बच्चे की वॉच को मैनेज करने के लिए फैमिली लिंक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें यह सेट करना कि वे किसे कॉल और टेक्स्ट कर सकते हैं, ऐप्स को मंजूरी देना या ब्लॉक करना और मैप्स पर उनकी लोकेशन देखना शामिल है।
Samsung ने Galaxy Watch for Kids किया पेश, बच्चों के स्मार्टवॉच यूज करना होगा सेफ और मजेदार
Leave a Comment
Related Post