Samsung Galaxy A26 का लॉन्च नजदीक कहा जा सकता है। इससे पहले इसके ऑफिशियल जैसे दिखने वाले रेंडर फिर से लीक हुए हैं। फोन तीन रंगों में नजर आ रहा है। रियर कैमरा में डिजाइन बदल गया है। फोन में अब सिंगल ओवल शेप का कैमरा आईलैंड मिलेगा जिसमें तीनों लेंस समाहित होंगे। इससे पहले कंपनी ने हरेक लेंस के लिए अलग कैमरा बम्प दिया था।