Samsung Galaxy S26 सीरीज के बारे में बात होने लगी है जो कि कथित तौर पर अगले साल पेश की जाएगी। हाल ही में एक टिप्सटर ने एक्स पर अफवाह में दावा किया है कि Samsung आगामी S26 लाइनअप में Exynos प्रोसेसर प्रदान करेगा। पिछली अफवाहों में दावा किया गया था कि बेस मॉडल को हटाया जाएगा। Galaxy S26 Ultra को S26 Note का नाम दिया जा सकता है और Galaxy S26+ को Galaxy S26 Pro कहा जा सकता है।
Samsung Galaxy S26 सीरीज में Exynos प्रोसेसर करेगा वापसी!, जानें सबकुछ
Leave a Comment
Related Post