November 21, 2024
Baba Vishwanath

Savan आज से: 19 साल बाद सावन का अधिमास, जानिए 16 सबसे शुभ मुहूर्त

अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा और इस पूरे महीने में व्रत-उपवास और पूजा-पाठ किए जाएंगे।

Savan 2023: आज मंगलवार सावन का पहला दिन है। इस बार अधिक मास की वजह से सावन दो महीनों का है। 4 जुलाई से 31 अगस्त की सुबह तक सावन रहेगा और फिर भाद्रपद मास शुरू होगा। रक्षा बंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस महीने में शिव जी का अभिषेक करने की परंपरा है। शिवलिंग पर जल चढ़ाकर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप कर सकते हैं। आज से 31 अगस्त तक 16 दिन सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर जैसे शुभ योग रहेंगे। इन योगों में पूजा-पाठ के साथ खरीदारी भी की जा सकती है।

19 साल बाद सावन में अधिक मास

2023 से पहले 2004 में भी सावन महीने में अधिक मास आया था। सावन मास में दो चतुर्थियां, दो एकादशियां, हरियाली अमावस्या, नाग पंचमी, रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा और इस पूरे महीने में व्रत-उपवास और पूजा-पाठ किए जाएंगे।

इस सावन के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या है। सातवें सोमवार को नाग पंचमी और आखिरी सोमवार को प्रदोष व्रत रहेगा। इस साल रक्षा बंधन (30 अगस्त) पर भद्रा की वजह से राखी बांधने के लिए दिन में कोई मुहूर्त नहीं होगा। रात में 9 बजे बाद रक्षाबंधन मनाया जा सकेगा।

सावन में कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं?

इस बार सावन में खरीदी, नए काम की शुरुआत जैसे कामों के लिए 16 दिन शुभ योग रहेंगे।

सर्वार्थसिद्धि योग – 9 जुलाई, 11, 23, 27 और 30 जुलाई को। इसके बाद 6 अगस्त, 9, 14, 15, 20 और 24 अगस्त को। सर्वार्थसिद्धि योग में किए गए नए काम और पूजन कर्म सिद्ध होते हैं यानी सफल होते हैं।

अमृत सिद्धि योग – 11 और 23 जुलाई के बाद 20 अगस्त को। इस योग में शुरू किए गए काम लंबे समय तक लाभ देते हैं, ऐसी मान्यता है।

द्विपुष्कर योग – 25 जुलाई और 12 अगस्त को। ​​​​​​

त्रिपुष्कर योग – 4 जुलाई को। इन योगों में नया वाहन ले सकते हैं, नया मकान बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।

पुष्य नक्षत्र – 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 2.20 बजे तक। ये शनि का नक्षत्र है और शनि के नक्षत्र में की गई खरीदारी ज्यादा समय तक लाभ देती है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.