Skype यूजर्स ध्यान दें! इस दिन से बंद हो जाएगी सर्विस, Microsoft ने लिया बड़ा फैसला

वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype जल्द ही बंद होने वाला है। टेक दिग्गज Microsoft ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि Skype आने वाली 5 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी के इस कदम के पीछे का कारण कहा जा रहा है कि अब वह Microsoft Teams पर फोकस करेगी। इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक विकल्प भी स्काइप यूजर्स को दिया गया है। मौजूदा यूजर्स Microsoft Teams पर शिफ्ट हो सकते हैं।