अगर आप आसमान में दिखने वाली दुर्लभ घटनाओं को देखने का शौक रखते हैं, तो 25 अप्रैल की सुबह का नजारा आपके लिए खास हो सकता है। उस दिन चांद, शुक्र और शनि एक खास लाइनअप में दिखेंगे, जो एक स्माइली फेस जैसा शेप बनाएगा। यह खगोलीय नजारा सुबह के वक्त कुछ ही समय के लिए देखा जा सकेगा।