Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड

स्मार्टफोन कैमरा के लिए इमेज सेंसर बनाने वाली Sony Semiconductor Manufacturing ने बताया है कि 1980 के दशक में ट्रांजिस्टर्स बनाने के बाद से स्मार्टफोन कैमरा के कारण उसके इमेज सेंसर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। कंपनी के प्रेसिडेंट, Yoshihiro Yamaguchi ने बताया कि इमेज सेंसर्स की बड़ी संख्या में बिक्री में मोबाइल डिवाइसेज का महत्वपूर्ण योगदान है।