Google Search Squid Game फैंस के लिए एक मिनी गेम लेकर आया है। इसे लैपटॉप और डेस्कटॉप पर बिना कोई एडिशनल सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए खेला जा सकता है। गेम को खेलने के लिए यूजर को गूगल सर्च पर केवल दो शब्दों को सर्च करना होगा। यह “रेड लाइट, ग्रीन लाइट” गेम है, जिसे पहले सीजन में सबसे पहले गेम के रूप में दिखाया गया था। गेम भारत और अन्य सभी देशों में खेलने के लिए उपलब्ध है।