TCL ने चीन में C11K Lingxi QD-MiniLED TV को लॉन्च किया है। इसके 65-इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 11,999 युआन (करीब 1,41,000 रुपये) और 75-इंच स्क्रीन साइज की कीमत 15,999 युआन (करीब 1,88,000 रुपये) है। TCL C11K Lingxi QD-MiniLED टीवी में एक अल्ट्रा-स्लिम बॉडी डिजाइन है जिसकी मोटाई सिर्फ 60mm है। यह एक कस्टम मैग्नेटिक वॉल माउंट के साथ आता है, जो एक फ्लश फिनिश सुनिश्चित करता है।
TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Leave a Comment
Related Post