TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

TCL ने चीन में C11K Lingxi QD-MiniLED TV को लॉन्च किया है। इसके 65-इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 11,999 युआन (करीब 1,41,000 रुपये) और 75-इंच स्क्रीन साइज की कीमत 15,999 युआन (करीब 1,88,000 रुपये) है। TCL C11K Lingxi QD-MiniLED टीवी में एक अल्ट्रा-स्लिम बॉडी डिजाइन है जिसकी मोटाई सिर्फ 60mm है। यह एक कस्टम मैग्नेटिक वॉल माउंट के साथ आता है, जो एक फ्लश फिनिश सुनिश्चित करता है।