भारत में BYD की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की जा रही है। BYD की योजना तेलंगाना में हैदराबाद के निकट फैक्टरी लगाने की है। इस फैक्टरी में लगभग 85,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। BYD की आगामी फैक्टरी की कैपेसिटी अगले कुछ वर्षों में वार्षिक छह लाख व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग की होगी। पिछले महीने BYD ने भारत में Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया था।
- Editor in विविध
Tesla की राइवल BYD की भारत में EV की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
Leave a Comment
Related Post