TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) भारत में कुछ साल पहले बैन हो गया था। अब इसे अमेरिका में भी बैन किया जा सकता है। अगले कुछ दिनों में बैन प्रभावी हो सकता है, जिसे देखते हुए लाखों अमेरिकी यूजर्स ने नए विकल्‍प तलाशना शुरू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका में एक और चीनी ऐप के डाउनलोड्स में तेजी आई है। इसका नाम Xiaohongshu है।