TVS Jupiter CNG: TVS ने लॉन्च किया देश का पहला CNG स्कूटर, 1 किलोग्राम में चलेगा 84 KM

TVS ने चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Gloabal Expo 2025) में Jupiter CNG स्कूटर को पेश किया है। वर्तमान में TVS Jupiter CNG की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। पेट्रोल ज्यूपिटर 125 की कीमत 79,540 रुपये से 90,721 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि CNG वर्जन भी इसी प्राइस रेंज के आसपास लॉन्च हो।