Ultraviolette जल्द पेश करेगा नई मोटरसाइकल और स्कूटर, अगले महीने दस्तक देने की उम्मीद

Ultraviolette का मल्टी-सेगमेंट विजन का उद्देश्य अपनी ब्रांड की बेहतरीन इंजीनियरिंग की पहचान को बनाए रखते हुए EV टेक्नोलॉजी को अधिक सुलभ बनाना है। Ultraviolette की नए सेगमेंट में एंट्री कंपनी के पर्सनल मोबिलिटी के मिशन को दर्शाता है। नए प्रोडक्ट्स कई फेजेज में पेश किए जाएंगे जिनकी ज्यादा डिटेल्स जल्द रिवील की जाएगी।