Vi Unlimited Data Plans : वोडा-आइडिया ने लॉन्‍च किए अनलिमिटेड डेटा वाले ढेर सारे प्‍लान्‍स, जानें डिटेल

वोडा-आइडिया (Vi) ने कई सारे नए प्‍लान्‍स के साथ तहलका मचाया है। कंपनी ने ‘अनल‍िमिटेड डेटा’ की पेशकश के साथ मोबाइल प्रीपेड प्‍लान लॉन्‍च किए हैं। इन्‍हें उसने वीआई नॉनस्‍टॉप हीरो (Vi nonstop hero) कहा है। कंपनी का दावा है कि ये भारत के पहले ट्रुली अनलिमिटेड डेटा प्‍लान हैं। अगर आप वीआई कस्‍टमर हैं और इन रिचार्ज प्‍लान को चुनते हैं, तो वैलिडिटी खत्‍म होने पर आपको डेटा की चिंता नहीं करनी होगी।