ViewSonic लॉन्च करेगी 520Hz रिफ्रेश रेट, 4K OLED डिस्प्ले वाले गेमिंग मॉनिटर!

ViewSonic 520Hz रिफ्रेश रेट वाले मॉनिटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गेमिंग के क्षेत्र में ये डिवाइसेज क्रांतिकारी साबित हो सकते हैं। मॉनिटर कथित तौर पर 1ms मूविंग पिक्चर रेस्पॉन्स टाइम (MPRT) फीचर से लैस होंगे। दावा किया गया है कि कंपनी के ये नए मॉनिटर अद्भुत इमेज क्वालिटी डिलीवर कर सकेंगे। ये मॉनिटर वीडियो एडिटर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकेंगे।