Vivo की S सीरीज में दो बेहतरीन स्मार्टफोन डिवाइस Vivo S20 Pro और Vivo S19 Pro मौजूद हैं। S20 Pro थोड़ा महंगा है और इसी लिहाज से कुछ बेहतर ऑफर करता है। S20 Pro में बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा स्पेसिफिकेशंस और फास्ट चार्जिंग है। दूसरी ओर S19 Pro ज्यादा टिकाऊ साबित होता है। दोनों ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।