Vivo V50e की कैमरा जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ गई है। Vivo V50e में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 कैमरा मिलेगा। यह 1x, 1.5x और 2x जूम और 26 मिमी, 39 मिमी और 52 मिमी फोकल लैंग्थ के साथ सोनी मल्टीफोकल पोर्ट्रेट्स का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन का कैमरा सिस्टम इंडिया-एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर से लैस होगा।