इटालियन निर्माता, VLF ने भारत में अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर VLF Tennis 1500 W का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। Tennis Milano Edition को वेलोसिफेरो इटली के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम)रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इसे शहरी यात्रियों और जीवनशैली के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि इसके केवल 200 यूनिट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें पहले आओ, पहले पाओ कॉन्सेप्ट रहेगा।
इटालियन निर्माता, VLF ने भारत में अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर VLF Tennis 1500 W का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। Tennis Milano Edition को वेलोसिफेरो इटली के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम)रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इसे शहरी यात्रियों और जीवनशैली के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि इसके केवल 200 यूनिट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें पहले आओ, पहले पाओ कॉन्सेप्ट रहेगा।
More Stories
Honor करेगी बड़ा धमाका, ला रही 8000mAh बैटरी वाला सबसे 'पावर'फुल फोन!
भारत में BMW के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में तीन गुना की बढ़ोतरी
CMF Phone 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च? Flipkart पर लाइव हुआ टीजर पेज