WhatsApp में जल्द नया फीचर, सीधे Spotify से स्टेटस पर शेयर करें म्यूजिक!

WhatsApp अपने iOS ऐप के लिए नया म्यूजिक शेयरिंग फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp स्टेटस पर अब सीधे Spotify गाने शेयर किए जा सकेंगे। यह फीचर WhatsApp Beta iOS वर्जन 25.8.10.72 में देखा गया है और इसे आने वाले अपडेट में रोलआउट किया जा सकता है। Meta के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म AI कैपेसिटी का विस्तार करने पर भी काम कर रहा है। WhatsApp अपने ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड राइटिंग टूल शामिल कर सकता है। ये नए टूल यूजर्स को मैसेज की प्रूफरीडिंग करने में मदद करने के साथ-साथ खास टोन के आधार पर उन्हें रीराइट करने और मोडिफाई करने में भी मदद करेंगे।